scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क में कोरोना पीड़ितों के इलाज में जुटीं मिल्खा सिंह की बेटी

मोना मिल्खा सिंह न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर हैं. वह कोरोना के आपात मरीजों का इलाज कर रही हैं. वह कोरोना के आपात मरीजों का इलाज कर रही हैं.

Advertisement
X
Milkha Singh
Milkha Singh

Advertisement

महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की बेटी और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह की बड़ी बहन इन दिनों न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में कोराना वायरस पीड़ितों के उपचार में जुटी हैं. मोना मिल्खा सिंह न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर हैं. वह कोरोना के आपात मरीजों का इलाज कर रही हैं.

अमेरिका में अभी तक इस महामारी से 40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चार बार के यूरोपीय टूर चैम्पियन जीव ने कहा, ‘वह न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन अस्पताल में आपात कक्ष डॉक्टर हैं. जब भी कोरोना के लक्षण वाला कोई मरीज आता है, तो उन्हें उपचार करना होता है.’

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने कहा, ‘वह पहले मरीज की जांच करती हैं, जिसके बाद उन्हें पृथकवास के लिए विशेष वार्ड में भेजा जाता है.’ 54 वर्ष की मोना ने पटियाला से एमबीबीएस किया और नब्बे के दशक में अमेरिका में बस गई. जीव ने कहा, ‘मुझे उन पर गर्व है. वह हर रोज मैराथन दौड़ रही हैं. वह हफ्ते में पांच दिन काम करती हैं. कभी दिन में, कभी रात में और बारह-बारह घंटे.’

Advertisement

ये भी पढ़ें: ईशांत का खुलासा- मेरे छक्कों की वजह से जडेजा पर फूटा था धोनी का गुस्सा

उन्होंने कहा ,‘मैं उसे लेकर चिंतित हूं. लोगों का इलाज करते समय कुछ भी हो सकता है. हम उससे रोज बात करते हैं. मम्मी-पापा भी रोज उससे बात करते हैं. मैं उसे सकारात्मक रहने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कहता हूं.’ उन्होने कोरोना के खिलाफ मोर्चे पर काम में लगे कर्मवीरों का सम्मान करने की अपील की. भारत में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की घटनाएं सामने आई हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं देश के हर नागरिक से अपील करना चाहता हूं कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे लोगों का सम्मान करें. चाहे वह डॉक्टर हो, पुलिस या फिर सफाईकर्मी. उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी चिंता करनी चाहिए.’

Advertisement
Advertisement