scorecardresearch
 

आईपीएल-7: विजयी रथ पर सवार पंजाब ने RCB को हराया

आईपीएल-7 में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर की नाकामी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आरसीबी को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में आरसीबी की 5वीं हार है जबकि पंजाब की 7वीं जीत.

Advertisement
X
पंजाब से हारा RCB
पंजाब से हारा RCB

आईपीएल-7 में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर की नाकामी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आरसीबी को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में यह आरसीबी की 5वीं हार है जबकि पंजाब की 7वीं जीत. आरसीबी ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. डेविड मिलर ने 29 गेंदों पर 66 रनों की आतिशी पारी खेली.

Advertisement

जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने 3, लक्ष्मीपति बालाजी और शिवम शर्मा ने 2-2 जबकि मिशेल जॉनसन व अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटका. आरसीबी की ओर से एबी डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. उन्होंने 26 गेंद का सामना किया और इस दौरान 1 चौका और 5 छक्के जड़े. इसके अलावा मिशेल स्टार्क ने 23 गेंद पर 29 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. वरुण आरोन ने आखिरी ओवर की अंतिम दो गेंद पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन तब तक मैच आरसीबी की पहुंच से दूर निकल चुका था.

इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी पंजाब को वीरेंद्र सहवाग और मनदीप सिंह ने बढ़िया शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. मनदीप 15 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. सहवाग ने 24 गेंद पर 30 रनों की उपयोगी पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 11 गेंद पर धुआंधार 21 रन ठोके. लेकिन पंजाब की पारी के असली हीरो रहे मिलर. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के जड़े. एक बार फिर आरसीबी के गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी की और 15 एक्स्ट्रा रन दे डाले, जिनमें 11 वाइड गेंद शामिल हैं.

Advertisement

आरसीबी की ओर से स्टार्क, हर्शल पटेल, यजुवेंद्र चाहल ने 2-2 जबकि एल्बी मोर्कल और आरोन ने एक-एक विकेट लिया. संदीप शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पंजाब 8 मैचों में 7 जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बना हुआ है जबकि आरसीबी की 8 मैचों में पांचवीं हार थी.

Advertisement
Advertisement