scorecardresearch
 

स्वदेश लौटने पर पैरालंपिक की सिल्वर गर्ल दीपा मलिक का भव्य स्वागत

दीपा मलिक के स्वागत के लिए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उनके फैन्स और परिवारजनों के अलावा हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे.

Advertisement
X
हरियाणा सरकार की ओर से दीपा को 4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
हरियाणा सरकार की ओर से दीपा को 4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे

Advertisement

रियो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता दीपा मलिक के भारत लौटने पर उनका भव्य स्वागत हुआ. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उनके फैन्स और परिवारजनों के अलावा हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज भी इस मौके पर मौजूद थे.

दीपा मलिक का फूल, माला और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. थलसेना के जवानों ने भी दीपा को बधाई दी. मंत्री अनिल विज इससे पहले दीपा को हरियाणा सरकार की ओर से 4 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की बात कह चुके हैं.

दीपा ने इस मौके पर देश का धन्यवाद किया और कामयाबी के लिए सरकार और अपने परिवार को सबसे बड़ा सहयोगी बताया. दीपा का कहना है कि हमने इतिहास तो रचा है, लेकिन अब और ज्यादा मेहनत करनी है. अन्य विकलांग खिलाड़ियों को सन्देश देते हुए दीपा ने कहा कि खुद पर विश्वास रखने से हर मुमकिन मुकाम हासिल की जा सकती है. दीपा के परिवार ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये परिवार के साथ-साथ पूरे देश के लिए गौरवान्वित होने वाला पल है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं दीपा की तारीफ
दीपा मलिक ने रियो में गोला फेंक एफ-53 में छह प्रयासों में सर्वश्रेष्ठ 4.61 मीटर गोला फेंका और रजत पदक हासिल किया. उनकी उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर और अभिनव बिंद्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने दीपा की तारीफ की थी. दीपा के कमर से नीचे का हिस्सा लकवा ग्रस्त है. वह सेना के अधिकारी की पत्नी और दो बच्चों की मां हैं. 17 साल पहले रीढ़ में ट्यूमर के कारण उनका चलना असंभव हो गया था, दीपा के 31 ऑपरेशन किए जिसके लिए उनकी कमर और पांव के बीच 183 टांके लगे थे. गोला फेंक के अलावा दीपा ने भाला फेंक, तैराकी में भाग लिया था.

Advertisement
Advertisement