एशिया कप में भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने शाहिद अफरीदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, मैं शाहिद को लेकर बहुत खुश हूं, जिन्होंने पिछले दो मैचों में काफी आलोचना झेली. उसने अपना अनुभव दिखाया और जब मैच हमारे हाथ से निकल चुका दिख रहा था, ऐसे में उसने जीत दिलाई. गौरतलब है कि जीत के लिए 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को मोहम्मद हफीज (75 रन) ने जीत के करीब पहुंचाया, मगर उनके आउट होने के बाद भारत का पलड़ा भारी हो गया था. अफरीदी ने हालांकि आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को चमत्कारिक जीत तक पहुंचाया.
अफरीदी की यह बेस्ट इनिंग
मिसबाह ने कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण जीत है. चार विकेट गिरने के बाद हम दबाव में थे लेकिन हफीज और शोएब मकसूद ने अच्छी साझेदारी की. उन्होंने कहा, इसके बाद अफरीदी ने अपने तरीके से मैच खत्म किया. हमारी दबाव में लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाने के लिये आलोचना होती रही है, लेकिन हमने दिखा दिया कि हम ऐसा कर सकते हैं. टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा, इस तरह की पारी अफरीदी ही खेल सकता है. जब भी वह समझदारी से खेलता है. तब काफी खतरनाक साबित होता है. पहले भी वह हमें मैच जिता चुका है. यह उसकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी.
बांग्लादेश को भी हराना जरूरी
मिसबाह ने कहा, 49वें ओवर तक मैच हमारी गिरफ्त में था लेकिन उसके बाद मुश्किल हो गया था. हमें हालांकि पता था कि जब तक अफरीदी है, हमारे लिए मौका है. उसने बहुत उम्दा खेला और आखिरी दो छक्के लाजवाब थे. उन्होंने कहा, लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेट सुरक्षित होना जरूरी है. जब हम साझेदारियां नहीं कर पा रहे थे तब मैच हमारे हाथ से 70 प्रतिशत निकलने लगा. इसके बाद हफीज और मकसूद ने समझदारी से खेला. उन्होंने हमें मैच में लौटाया और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जीत तय की. पाकिस्तान आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से खेलेगा और कप्तान ने कहा कि उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिये यह मैच भी जीतना है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि क्या स्थिति है लेकिन लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना अच्छा होगा. हम अगला मैच भी जीतकर फाइनल में पहुंचने के बाद खिताब दोबारा हासिल करना चाहेंगे.