मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारियों पर अधिक ध्यान देने के लिए मुख्य चयनकर्ता पद से हटने का फैसला किया है. मिस्बाह ने बुधवार को लाहौर में कहा कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित कर दिया है कि वह 30 नवंबर को मुख्य चयनकर्ता पद से हट जाएंगे.
46 साल के मिस्बाह पिछले साल सितंबर से मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. मिस्बाह ने कहा, ‘मैं जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए टीम का चयन करूंगा, लेकिन इसके बाद मैं केवल मुख्य कोच की अपनी भूमिका पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.’
Misbah to step down from chief selector's role to focus on coaching
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 14, 2020
More: https://t.co/6xLpT6FXpd pic.twitter.com/Aejk02x3ZX
इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह बोर्ड या किसी अन्य के दबाव में मुख्य चयनकर्ता पद से नहीं हट रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से मेरा फैसला है. मैंने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि मुझे लगता है कि एक समय में दो महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाना आसान नहीं है. मैं राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.’
मिस्बाह ने कहा, ‘जिसे भी मुख्य चयनकर्ता चुना जाएगा मैं उसके साथ पूरा सहयोग करूंगा और पाकिस्तानी टीम को प्रत्येक प्रारूप में शीर्ष तीन में ले जाने के लिए प्रयासरत रहूंगा.’
दिलचस्प बात यह है कि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल में कहा था कि उनकी मुख्य चयनकर्ता पद के लिए बोर्ड के साथ बातचीत चल रही है. बोर्ड ने हालांकि इसका खंडन करते हुए कहा था कि उसकी मिस्बाह की जगह किसी अन्य को मुख्य चयनकर्ता बनाने की योजना नहीं है.