आखिरी दो गेंदों में 12 रनों की जरूरत. अगर समीकरण यह हो तो ज्यादातर क्रिकेट मैच गेंदबाजी करने वाली टीम जीतती है. पर टी20 चैंपियंस लीग 2014 के एक मैच में ऐसा नहीं हुआ. बल्लेबाजी कर रही टीम ने यह अनोखा कारनामा कर दिखाया.
हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के डॉलफिन्स और ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के मैच की. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श ने वो किया जो कभी पाकिस्तान ने जावेद मियांदाद ने भारत के चेतन शर्मा के खिलाफ किया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉलफिन्स ने 164 रन बनाए. पर्थ स्कॉर्चर्स टीम लक्ष्य के करीब तो पहुंची पर जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी. ओवर की पहली चार गेंद में सिर्फ चार रने, और एक विकेट भी गिरा. आखिरी दो गेंदों में 12 रनों की जरूरत. पांचवीं गेंद का सामने करने के लिए मिशेल मार्श क्रीज पर मौजूद. अगली गेंद फुलटॉस थी, मार्श ने क्रीज से आगे बढ़कर इसे मिडविकेट बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया.
अब एक गेंद में 6 रन की जरूरत. अब भी गेंदबाजी कर रही टीम का पलड़ा भारी. ये क्या? आखिरी गेंद भी फुलटॉस, जिस पर मिशेल मार्श ने छक्का जड़ दिया. इसके साथ पर्थ स्कॉर्चर्स ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.
इस मैच में मिशेल मार्श ने 26 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए. इनमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं.