scorecardresearch
 

मिताली, ब्रंट आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी महिला एक दिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी के रूप में विश्व कप खेलेगी.

Advertisement
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी महिला एक दिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी के रूप में विश्व कप खेलेगी.

Advertisement

लगातार चौथा विश्व कप खेल रही मिताली ब्रेबोर्न स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भारत की कप्तानी करेंगी. इस ग्रुप में अन्य टीमों में इंग्लैंड और श्रीलंका शामिल हैं. ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान हैं.

टूर्नामेंट 31 जनवरी से 17 फरवरी तक मुंबई और कटक में खेला जायेगा.

मिताली 767 रेटिंग अंक लेकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर है. वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर उससे 22 अंक पीछे दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड की सारा टेलर और लीडिया ग्रीनवे क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है.

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट 777 रेटिंग अंक लेकर शीर्ष पर है. ऑस्ट्रेलिया की लीजा सठालेकर के 764 अंक है. भारत की झूलन गोस्वामी तीसरे और आस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी चौथे स्थान पर है.

हरफनमौलाओं की सूची में टेलर शीर्ष पर है. सठालेकर दूसरे और न्यूजीलैंड की निकोल ब्राउन तीसरे स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement