एक ओर जहां एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड में एक के बाद एक हार झेल रही है, वहीं महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट वाली सीरीज में मेजबान टीम को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. आठ साल बाद पहली बार टेस्ट खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को शनिवार को छह विकेट से हराया. सर पॉल गेट्टी ग्राउंड पर खेले गए एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट मैच में दूसरी पारी में कप्तान मिताली राज ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली जबकि स्मृति मंधाना ने 51 रन बनाए.
इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड की सरजमीं पर मैच न हारने का रिकॉर्ड भी कायम है. मैच के आखिरी और चौथे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 62 रनों की जरूरत थी और उसके पास छह विकेट बचे थे, ऐसे में मिताली और शिखा पांडे ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 58 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
मिताली ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए 157 गेंदों में चार चौके जमाए, वहीं शिखा ने भी 106 गेंदों का सामना किया. इससे पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 202 रन बनाकर आउट हो गई थी जिसके बाद भारत को 181 का लक्ष्य मिला. तीसरे दिन के आखिरी क्षणों में पूनम राउत (16) और हरमनप्रीत कौर (0) के जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट जाने से एक समय इंग्लैंड की टीम वापसी करती नजर आने लगी थी. मिताली और शिखा ने हालांकि चौथे दिन किसी अनहोनी की नौबत नहीं आने दी.
दूसरी पारी में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए तिरुश कामिनी (28) और स्मृति के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई. वहीं, इंग्लैंड की ओर से तीन विकेट केट क्रूस जबकि, एक विकेट हेदर नाइट ने झटका. इंग्लैंड की महिला टीम ने पहली पारी में 92 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय महिलाएं भी पहली पारी में 114 रन ही बना सकीं.
भारत के लिए पहली पारी में निरंजना नागराजन ने चार विकेट हासिल किए, वहीं 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं जेनी गन ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. गन ने दूसरी पारी में 62 नाबाद रन भी बनाए और हरफनमौला प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि टीम इंडिया भी इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ी हुई है, जबकि आखिरी टेस्ट मैच में भी उसकी हालत खस्ता है.