आईसीसी ने इंग्लैंड के मोइन अली को अंतरराष्ट्रीय मैचों के दोरान गाजा के समर्थन में रिस्ट बैंड पहनने के लिए चेतावनी दी है. आईसीसी ने हालांकि कहा कि अली के खिलाफ अभी कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और मैच रेफरी डेविड बून ने उन्हें भविष्य में ऐसा करने को लेकर चेतावनी दी है. दरअसल, मोइन अली ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते वक्त रिस्ट बैंड पहन रखा था. इस पर ‘गाजा का बचाओ’ और ‘फलस्तीन को मुक्त करो’ लिखा था. आईसीसी ने इस घटना की जांच की.
आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘आईसीसी उपकरण और पोशाक संबंधी नियम अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान राजनीतिक, धार्मिक या नस्ली गतिविधियों से संबंधित संदेशों का प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देते.’ उन्होंने कहा, ‘मोइन अली को मैच रेफरी ने कहा कि वह क्रिकेट मैदान से इतर अपने विचार रखने के लिये स्वतंत्र हैं, लेकिन मैदान पर ऐसा करने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान ऐसे रिस्ट बैंड नहीं पहनने का निर्देश दिया गया है.’