scorecardresearch
 

587 रन बना भारतीयों ने तोड़ा पाक का रिकॉर्ड

मोहाली के ओपनर्स शुभमन गिल और निर्मल सिंह ने इंटर डिस्ट्रिक्‍ट अंडर 16 टूर्नामेंट में अमृतसर के खिलाफ साझेदारी में शानदार 587 रन बनाकर पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह जानकारी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के प्रवक्‍ता सुशील कपूर ने दी.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

मोहाली के ओपनर्स शुभमन गिल और निर्मल सिंह ने इंटर डिस्ट्रिक्‍ट अंडर 16 टूर्नामेंट में अमृतसर के खिलाफ साझेदारी में शानदार 587 रन बनाकर पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह जानकारी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के प्रवक्‍ता सुशील कपूर ने दी.

Advertisement

मैचों में ओपनिंग पार्टनरशिप का यह नया रिकॉर्ड है. कपूर ने बताया कि शुभमन और निर्मल ने दो पाकिस्‍तानियों के नाम रहे रिकॉर्ड को मंगलवार को तोड़ दिया. इससे पहले वर्ष 1977 में कराची के नेशनल स्‍टेडियम में कराची व्‍हाइट्स और क्‍वेटा के बीच खेले गए मैच में वाहिद मिर्जा और मंसूर अख्‍तर ने साझेदारी में पहले विकेट के लिए 561 रन बनाए थे.

पहले दिन मोहाली क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) मैदान में शुभमन ने 351 जबकि निर्मल ने 231 रन बनाए. शुभमन ने 272 गेंदों पर 49 चौके और 2 छक्‍के जड़े जबकि निर्मल 32 चौकों की मदद से 231 रन पर नाबाद हैं.

Advertisement
Advertisement