भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वह इन दिनों अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर अपनी पुरानी स्कूटर की तस्वीरें शेयर की हैं. करियर के शुरुआती दिनों में अजहरुद्दीन इसी स्कूटर के सहारे अभ्यास के लिए स्टेडियम जाया करते थे.
58 साल के अजहरुद्दीन ने तीन तस्वीरें शेयर की है. इनमें से एक में वह अपने इस पुराने स्कूटर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. स्कूटर की हेडलाइट पर मोटे अक्षरों में एजेडएआर (AZAR) लिखा हुआ है. अजहरुद्दीन ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे करियर के शुरुआती दिनों की यादें ताजी हुईं, जब मुझे यह स्कूटर मेरी प्रतिभा की स्वीकृति के रूप में मिला था. पैदल चलने या उन भाग्यशाली दिनों में मीलों साइक्लिंग की तुलना में स्कूटर से तड़के अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचना काफी आरामदायक होता था.'
Fond memories of my early career days when I got this scooter as an acknowledgment of my talent. It was a great luxury as compared to walking or on some lucky days cycling for miles to reach the practise stadium in the wee hours. pic.twitter.com/GNH9wYlGlr
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) June 4, 2021
इससे पहले हाल ही में अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर अपने पुराने बल्ले की तस्वीरें शेयर की थीं. उसी बल्ले से अजहरुद्दीन ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो आज भी कायम है. अजहरुद्दीन करियर के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.
कोलकाता से कानपुर 'वाया' मद्रास, 36 साल से अभेद्य है अजहरुद्दीन का ये रिकॉर्ड
अजहरुद्दीन ने कैप्शन में लिखा था, 'इस बल्ले से मैंने 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. एक सीजन में मैंने इस बल्ले से 800 से भी ज्यादा रन बनाए थे. मेरे दादा ने यह बल्ला पसंद किया था.'
With this bat, I made a world record of three consecutive hundreds in my first three tests against England in 84-85.
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) May 22, 2021
In a season I scored more than 800 runs with this very bat, chosen by my grandfather. #FondMemories pic.twitter.com/ci8dkc5tzz
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट (31 दिसंबर1984 से 5 जनवरी 1985) में डेब्यू पर शतक (110 रन) जड़ा था. इसके बाद तत्कालीन मद्रास (चेन्नई) टेस्ट में उन्होंने 48 और 105 रनों की पारियां खेली थीं. कानपुर में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में अजहर ने 122 और दूसरी पारी में नाबाद 54 रन बनाए थे.
अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 334 वनडे मैचों में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए. अजहर ने वनडे में 7 शतक और 58 अर्धशतक जड़े. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल थे.