scorecardresearch
 

भारतीय कोच के पक्ष में हैं पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आग्रह किया है कि वह भारतीय कोच तैयार करें.

Advertisement
X
क्या टीम इंडिया का कोच बनना चाह रहे हैं अजहरुद्दीन?
क्या टीम इंडिया का कोच बनना चाह रहे हैं अजहरुद्दीन?

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आग्रह किया है कि वह भारतीय कोच तैयार करें. अजहर के मुताबिक़ भारतीय भी बेहतरीन कोच साबित हो सकते हैं, शर्त है कि उन्हें मौके दिए जाएं.

Advertisement

अजहर ने कहा कि हमने पूर्व में भारतीय कोच के साथ कई मैच जीते हैं. इस लिए बीसीसीआई को पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को बतौर कोच प्रोमोट करना चाहिए.

अजहर ने कहा, 'भारत में कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. वह खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अनुभव बांट सकते हैं, जो कि काफी उपयोगी भी साबित हो सकता है.'

52 वर्षीय मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. अजहर ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने भारत के लिए 40-50 टेस्ट मैच खेले हैं वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी अच्छी कोचिंग दे सकते हैं. अजहर ने 47 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है.

पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने एमएस धोनी की प्रशंसा की. अजहर के मुताबिक़ धोनी भारत के लिए बेहतरीन कप्तान साबित हुए हैं. उन्होंने भारत को लगभग सारे बड़े टूर्नामेंट जिताए हैं. हालांकि अजहर ने यह भी कहा कि पिछले कुछ समय में धोनी के प्रदर्शन में गिरावट आया है.

Advertisement

धोनी और विराट कोहली की कप्तानी के बारे में अजहर ने कहा कि दोनों अलग-अलग किस्म के कप्तान हैं. इसलिए दोनों की तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि कोहली को 40-50 मैचों में कप्तानी के बाद ही जज किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement