पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के साथ जारी टेस्ट श्रृंखला से फिलहाल बाहर चल रहे हैं, ताकि 24 नवंबर को इंग्लैंड में उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच की जा सके. वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच इंग्लैंड के लोफबरो विश्वविद्यालय में की जाएगी.
न्यूजीलैंड के साथ पहले टेस्ट के दौरान उनकी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गई थी. यह मैच पाकिस्तान 248 रनों से जीतने में कामयाब रहा था. दुबई में जारी दूसरे टेस्ट में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हफीज को टीम से बाहर रखा गया.
पाकिस्तान टीम के प्रबंधक मोईन खान ने एक बयान जारी कहा, 'हफीज बुधवार रात ही पाकिस्तान लौट रहे हैं. वहां से वह इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 24 नवंबर को जांच के बाद वह 25 तारीख को वहां से सीधे दुबई पहुंचेंगे. अगर वह फिट होते हैं तो तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं.'
उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में सईद अजमल के बाद हफीज दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिनकी गेंदबाजी सवालों के घेरे में है. चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में लाहौर लॉयंस और डॉल्फिंस के बीच मैच के दौरान भी हफीज की गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई थी.
- इनपुट IANS