संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट टीम के मध्यम गति के गेंदबाज मोहम्मद शहजाद के गेंदबाजी एक्शन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को हरी झंडी दे दी. शहजाद अब फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
पिछले साल नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान 35 वर्षीय शहजाद के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी.
गेंदबाजी के दौरान शहजाद पर अपनी कोहनी को निर्धारित 15 डिग्री से अधिक मोड़ने का संदेह जताया गया था, जिसके बाद उन्हें बायोमेट्रिक जांच करवाने के लिए कहा गया था. इसी महीने के शुरू में प्रिटोरिया विश्वविद्यालय में शहजाद के गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई.
आईसीसी ने कहा है कि यदि शहजाद अपने सुधरे हुए गेंदबाजी एक्शन को जारी रखने में असफल रहते हैं तो उन्हें भविष्य में फिर से संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया जा सकता है.
इनपुटः IANS