पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत में जिस खिलाड़ी ने दूसरी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वह और कोई नहीं तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी हैं. शमी पहले भी कई मैचों में अपने पेस और स्विंग से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाते रहे हैं, लेकिन रविवार के महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने चार विकेट झटकर पाकिस्तान को हराने में पूरी मदद की.
पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक टीवी चैनल पर कहा है कि शमी इस टूर्नामेंट में खेल रहे तीन सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं और वे अगले मैचों में भी कमाल कर सकते हैं. शोएब ने कहा कि शमी के पास पेस है और वह गेंद को दोनों ओर स्विंग भी करा सकते हैं. उन्हें थोड़ी सी ट्रेनिंग की जरूरत है जो एक बढ़िया कोच दे सकता है.
उन्हें अगले मैच में क्रीज का ठीक से इस्तेमाल करना और बल्लेबाज की कमजोरी तथा मजबूती दोनों पर ध्यान देना होगा. शोएब ने यह भी बताया कि शमी कभी-कभी उनसे सलाह मशविरा करते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि वह पर्दे के पीछे से भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग करने को तैयार हैं.
शोएब का यह भी कहना है कि भारत के पास तेज गेंदबाज तो हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त कोचिंग नहीं मिल रही है. उन्हें और आगे जाने के लिए कोचिंग तथा थोडी़ ट्रेनिंग की जरूरत है. उन्होंने शमी के अलावा उमेश यादव का भी जिक्र किया.
शमी ने पाकिस्तान के दो बड़े बल्लेबाजों कप्तान मिस्बाह उल हक और तूफानी अफरीदी को पवेलियन भेजा. इसके अलावा उन्होंने अनुभवी युनूस खान को भी आउट किया. युनूस खान का विकेट सस्ते में गिर जाने से पाकिस्तान दबाव में आ गया, लेकिन उससे भी महस्वपूर्ण विकेट था शाहिद अफरीदी का जो 22 गेंदों में ओक छक्के और एक चौका लगाकर उतने ही रन बना चुके थे. अगर अफरीदी थोड़ी देर रुक जाते तो वह बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते थे.