scorecardresearch
 

मोहम्मद शमी को शोएब अख्तर की सलाह, 'रन-अप पर काम करें'

पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के उभरते तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने रन-अप पर काम करने की सलाह दी है. उन्हें लगता है कि इस प्रतिभाशाली गेंदबाज में लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने की क्षमता है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: शोएब अख्तर
फाइल फोटो: शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के उभरते तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने रन-अप पर काम करने की सलाह दी है. उन्हें लगता है कि इस प्रतिभाशाली गेंदबाज में लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने की क्षमता है.

Advertisement

अख्तर ने पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा, 'मैंने जो भी देखा उससे मुझे लगा कि भारत के पास अभी मोहम्मद शमी के रूप में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है. वह प्रतिभाशाली है और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जानी चाहिए. लेकिन मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी में एक मौलिक कमी है. उसका रन अप बहुत अच्छा नहीं है और उसे बेहतर प्रदर्शन करने के लिये इसमें सुधार करने की जरूरत है.’

अख्तर से जब रन-अप की समस्या के बारे में विस्तार से बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि उसका रन-अप नपा तुला और लयबद्ध नहीं है. कई बार ऐसा लगता है कि वह क्रीज पर काफी मेहनत कर रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. एक्शन बहुत सरल होना चाहिए क्योंकि इससे आपको लगातार तेजी मिलती है. शमी के बारे में मेरा मानना है कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकता है लेकिन उसे इन पहलुओं पर गौर करना होगा.’

Advertisement

अपने करियर के दौरान चोटों से जूझने के बावजूद अख्तर ने कभी अपनी स्पीड में कमी नहीं आने दी. उनकी युवा तेज गेंदबाजों को एक सलाह है. उन्होंने कहा, ‘जो भी जरूरी हो वह करो लेकिन अपनी स्पीड कम मत करो. तेज गेंदबाज का मुख्य हथियार स्पीड होता है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप अच्छी लाइन-लेंथ पर ध्यान नहीं दो लेकिन आपको अपनी स्पीड बरकरार रखकर इन सारी बातों पर ध्यान देना होगा.’

Advertisement
Advertisement