पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक को एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में अपना बल्लेबाजी क्रम बदलने की सलाह दी है.
मिसबाह ने कहा, ‘यदि पाकिस्तान को अगले वर्ल्ड कप और वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो मिसबाह को अपनी कप्तानी की मिसाल पेश करते हुए बल्लेबाजी क्रम बदलना होगा.
उन्होंने कहा, ‘मैं मिसबाह को वनडे में तीसरे नंबर पर उतरने की सलाह दूंगा क्योंकि उसके निचले क्रम पर उतरने से टीम को कोई फायदा नहीं हो रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘वनडे में पावरप्ले और सर्कल के भीतर पांच फील्डरों के रहने से बल्लेबाजों के लिये हालात अधिक सहज है और मिसबाह को बतौर कप्तान इसका फायदा उठाना चाहिये. वह तीसरे नंबर पर उतरकर तेजी से रन बना सके तो टीम को अधिक फायदा होगा.’