scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप में मिसबाह और यूनिस को ना खिलाया जाएः मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि यूनिस खान और मिसबाह उल हक को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना जाना चाहिए.

Advertisement
X
मोहम्मद यूसुफ
मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि यूनिस खान और मिसबाह उल हक को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना जाना चाहिए. यूसुफ ने 2011 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल में हार के लिए भी इन दोनों को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमने यूनिस और मिसबाह की निराशाजनक बल्लेबाजी से सेमीफाइनल गंवाया था. वे स्थिति के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे.’ यूसुफ ने कहा कि वर्ल्ड कप में पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च में होने वाले टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जाना चाहिए.

उन्होंने यूनिस खान को वनडे टीम में शामिल करने के लिए सार्वजनिक बयान देने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान की भी आलोचना की. यूसुफ ने कहा, ‘पीसीबी अध्यक्ष ने यूनिस को टीम में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर दबाव बना दिया है जबकि वह वर्ल्ड कप के लिए उनकी योजना में नहीं है.’

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement