scorecardresearch
 

यूसुफ ने वर्ल्ड कप से पहले टी20 टूर्नामेंट कराने पर पीसीबी को लताड़ा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने वर्ल्ड कप 2015 से पहले राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप कराने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
X
मोहम्मद यूसुफ
मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने वर्ल्ड कप 2015 से पहले राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप कराने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लिया है. यूसुफ ने जियो सुपर चैनल से कहा, ‘इस समय टी20 टूर्नामेंट कराने का तुक मेरी समझ में नहीं आता जबकि हमें वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ बमुश्किल दो या तीन टी20 मैच खेलने हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय पर 50 ओवरों का वनडे टूर्नामेंट खेलना सही होता. हमें वर्ल्ड कप से पहले काफी वनडे मैच खेलने हैं.’

Advertisement

राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप 17 से 28 सितंबर तक कराची में खेली जायेगी जिसके बाद पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने संयुक्त अरब अमीरात जायेगी.

यूसुफ ने कहा कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा, ‘युवाओं की हौसलाअफजाई करने की रणनीति से बल्लेबाजी में संकट पैदा हो गया है. मैं इसके लिये पूर्व क्रिकेटरों और मीडिया को कसूरवार मानता हूं जो टीम में युवाओं को रखने की जरूरत पर जोर देते हैं. मेरा मानना है कि यदि आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उम्र मायने नहीं रखती.’

Advertisement
Advertisement