scorecardresearch
 

कोलकाता से कानपुर 'वाया' मद्रास, 36 साल से अभेद्य है अजहरुद्दीन का ये रिकॉर्ड

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 36 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर तहलका मचा दिया था. अपनी कलाई के जादू की बदौलत 'वंडर ब्वॉय' के नाम से मशहूर हुए इस करामाती बल्लेबाज ने न सिर्फ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था, बल्कि अगले दो टेस्ट मैचों में भी सेंचुरी बना डाली. यानी अजहर ने डेब्यू करते हुए तीन लगातार शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. अजहर का ये रिकॉर्ड 1 फरवरी 1985 को बना था और आज तक बना हुआ है.

Advertisement
X
Mohammad Azharuddin: Three Tests, three centuries (Getty)
Mohammad Azharuddin: Three Tests, three centuries (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजहर ने 36 साल पहले पदार्पण कर तहलका मचा दिया था
  • न सिर्फ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा, बल्कि अगले दो टेस्ट मैचों में भी सेंचुरी बनाई
  • डेब्यू करते हुए 3 लगातार शतकों का रिकॉर्ड है उनके नाम

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 36 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर तहलका मचा दिया था. अपनी कलाई के जादू की बदौलत 'वंडर ब्वॉय' के नाम से मशहूर हुए इस करामाती बल्लेबाज ने न सिर्फ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था, बल्कि अगले दो टेस्ट मैचों में भी सेंचुरी बना डाली. यानी अजहर ने डेब्यू करते हुए तीन लगातार शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. अजहर का ये रिकॉर्ड 1 फरवरी 1985 को बना था और आज तक बरकरार है.

Advertisement

टेस्ट डेब्यू करते हुए लगातार शतकों की बात करें, तो मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 31 दिसंबर 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए कोलकाता टेस्ट में शतक (110 रन) जड़ा था. इसके बाद उन्होंने चेन्नई (तब मद्रास) टेस्ट में 48 और 105 रनों की पारियां खेली थीं. सीरीज के आखिरी टेस्ट (कानपुर) में भी अजहर ने शतक (122) जड़ा था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 54 रन बनाए थे.

टेस्ट डेब्यू करते हुए लगातार शतक

1. मो. अजहरुद्दीन (भारत)- 3 (1984-85)

2. बिल पॉन्सफोर्ड (ऑस्ट्रेलिया)-2 (1924-25)

3. डग वॉल्टर्स (ऑस्ट्रेलिया)- 2 (1965)

4. एल्विन कालीचरण (वेस्टइंडीज)-2 (1972)

5. ग्रेग ब्लेवेट (ऑस्ट्रेलिया)- 2 (1995)

6. सौरव गांगुली (भारत)-2 (1996)

7. रोहित शर्मा (भारत) -2 (2013)

8. जिमी नीशाम (न्यूजीलैंड) - 2 (2014)

9. आबिद अली (पाकिस्तान)- 2 (2019)

अजहरुद्दीन के इस रिकॉर्ड के करीब 5 बल्लेबाज पहुंचे, लेकिन लगातार दो शतक से आगे नहीं बढ़ पाए. सौरव गांगुली और रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स में डेब्यू कर शतक जमाया और इसके बाद नॉटिंघम में भी शतक लगाया. रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण कर कोलकाता के बाद मुंबई टेस्ट में शतक जमाया था.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV 

अजहरुद्दीन के इस इकलौते वर्ल्ड रिकॉर्ड पर 2019-20 में भी खतरा मंडराया था, जब पाकिस्तान के आबिद अली ने लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जमा दिए थे. आबिद ने दिसंबर 2019 में टेस्ट पदार्पण करते हुए श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में नाबाद 109 रन बनाए थे. और इसके बाद कराची टेस्ट में उन्होंने 38 और 174 रनों की पारियां खेली थीं. लेकिन रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ फरवरी 2020 में वह शून्य पर आउट हो गए. 

ऐसी हुई थी टेस्ट में अजहर की एंट्री

इंग्लैंड की टीम 1984/85 में भारत दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी. 'बंबई' में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जीता था. लेकिन इसके बाद भारत को दिल्ली टेस्ट गंवानी पड़ी. भारत की हार के लिए दूसरी पारी में कपिल देव की गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाजी को जिम्मेवार ठहराया गया. 

बड़ा हंगामा हुआ कि इंडिया बहुत आसानी से हार गई. कपिल देव को अगले टेस्ट यानी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच से बाहर कर दिया गया. संदीप पाटिल भी टीम में नहीं रखे गए. 

कोलकाता टेस्ट में 21 साल के लड़के ने डेब्यू किया. वो हैदराबाद का मोहम्मद अजहरुद्दीन था. आगे जो हुआ, वो रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया. कोलकाता टेस्ट में डेब्यू करते हुए अजहर ने शतक जमाया. अगले दो मैचों में भी अजहर के बल्ले से शतक निकले, वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने अपने करियर के पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए. 

Advertisement

अजहर ने 99 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 22 शतक लगाए. अपने आखिरी टेस्ट (मार्च 2000) में भी अजहर ने 102 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement
Advertisement