scorecardresearch
 

शादी के बंधन में बंधे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी

अपनी तेज गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए. उन्‍होंने कोलकाता की मॉडल हसीन जहां के साथ शादी कर ली.

Advertisement
X
मोहम्‍मद शमी अपनी पत्‍नी हसीन जहां के साथ
मोहम्‍मद शमी अपनी पत्‍नी हसीन जहां के साथ

अपनी तेज गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए. उन्‍होंने कोलकाता की मॉडल हसीन जहां के साथ शादी कर ली.

Advertisement

स्‍नातक की पढ़ाई करने वाली हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन कोलकाता के मशहूर ट्रांसपोर्टर हैं. उनका निकाह मुरादाबाद-दिल्ली रोड के पांच सितारा होटल में हुआ. परिवार ने निकाह को पूरी तरह से गोपनीय रखा है, जिसमें परिवार और रिश्तेदारों के अलावा खास 50 मेहमानों को बुलाया गया. शादी के बंधन में बंधे शमी और हसीन जहां दोनों खुश नजर आए.

शमी के पिता तौसीफ ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है. हर बाप का सपना होता है कि बेटे की तरक्‍की देखे और अपने जीवन में भी अच्‍छा करे. शमी देश के लिए खड़ा है, यह बहुत गर्व की बात है.'

उन्‍होंने कहा, 'आईपीएल एक अलग फॉर्मेट है देश के लिए खेलना एक अलग फॉर्मेट है. मैं देश को ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट समझता हूं. देश के लिए खेलना गर्व की बात है उसके लिए परफॉर्मेंस करना और गर्व की बात है. मुझे यह उम्मीद है इंग्लैंड दौरा आ रहा है और फास्ट पिचों पर शमी को और कामयाबी मिलेगी और वो भारत को जीत दिलाएंगे.'

Advertisement
Advertisement