नागपुर में इंटरस्टेट विजय हजारे वन डे ट्रॉफी के लिये उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी जिसमें पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुददीन के बेटे मोहम्मद असदुद्दीन को पहले ही प्रयास में टीम में शामिल कर लिया गया. टीम की कमान पीयूष चावला को दी गयी है.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के महाप्रबंधक रोहित तलवार द्वारा जारी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है जिसमें एक नाम पूर्व कप्तान अजहर के बेटे असद का भी है. क्योंकि असद ने पहली बार एक सप्ताह पहले ही आकर उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी ट्रायल में हिस्सा लिया और आज जारी टीम में उसका नाम शामिल था.
इस टीम को सात नवंबर से नागपुर में इंटरस्टेट विजय हजारे वन डे ट्रॉफी में एक दिवसीय मैच खेलना है.
टीम इस प्रकार है:
पीयूष चावला (कप्तान), अक्षदीप नाथ, प्रशांत गुप्ता, प्रवीण कुमार, आर पी सिंह, अली मुर्तजा, मुकुल डागर, एकलव्य द्विवेदी, अमित मिश्रा, परविन्दर सिंह, अंकित राजपूत, तन्मय श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, उमंग शर्मा, मो असदुदीन, इम्तियाज अहमद, द्विपेन्द पांडेय और इसरार आजिम खान.
टीम के कोच पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद होंगे.
(इनपुट भाषा से)