scorecardresearch
 

मोहम्मद शमी पर फिदा हुआ मोहन बागान, देगा 1 लाख रुपये का कैश प्राइज

कोलकाताकोलकाता टेस्ट के पहले दिन चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज की बखिया उधेड़ने वाले मोहम्मद शमी के चाहने वाले फुटबॉल की दुनिया में भी हैं. उनकी गेंदबाजी पर फिदा होकर कोलकाता के मशहूर फुटबॉल क्लब 'मोहन बागान' ने उन्हें एक लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी अहमद
मोहम्मद शमी अहमद

कोलकाता कोलकाता टेस्ट के पहले दिन चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज की बखिया उधेड़ने वाले मोहम्मद शमी के चाहने वाले फुटबॉल की दुनिया में भी हैं. उनकी गेंदबाजी पर फिदा होकर कोलकाता के मशहूर फुटबॉल क्लब 'मोहन बागान' ने उन्हें एक लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है.

Advertisement

मोहन बागान के सहायक महासचिव श्रीनजॉय बोस ने कहा, 'मोहन बागान टेस्ट के बाद शमी को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार देगा. हम उसे आगामी दिनों में अच्छा करने की शुभकामना देते हैं.'

अपना पहला टेस्ट खेल रहे शमी ने 71 रन देकर 4 विकेट हासिल किए जिससे वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 234 रनों पर सिमट गई. शमी ने कीरन पॉवेल, मार्लन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन और शेल्डन काट्रेल का विकेट लिया.

Advertisement
Advertisement