scorecardresearch
 

पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट से सीखना चाहिए: मोइन

आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत के लगातार दबदबे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बीसीसीआई के प्रभाव को देखते हुए पाकिस्तान के कोच मोइन खान ने स्वीकार किया है कि भारत ना केवल पावरहाउस है बल्कि उनके देश को अपने पड़ोसी देश से सबक लेना चाहिए.

Advertisement
X

आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत के लगातार दबदबे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बीसीसीआई के प्रभाव को देखते हुए पाकिस्तान के कोच मोइन खान ने स्वीकार किया है कि भारत ना केवल पावरहाउस है बल्कि उनके देश को अपने पड़ोसी देश से सबक लेना चाहिए.

Advertisement

इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि पाकिस्तानी प्रशंसकों, खिलाड़ियों और बोर्ड को यह समझने की जरूरत है कि भारत की बेजोड़ रणनीति और उसके खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती उन्हें नए स्तर पर ले गई. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मोइन के हवाले से कहा कि भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग से निखर गए हैं.

वहां अब प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है. जो खिलाड़ी इस प्रक्रिया से गुजरते हैं और शीर्ष पर जगह बनाते हैं वे स्तरीय खिलाड़ी होते हैं और उनमें शीर्ष स्तर के दबाव से निपटने की क्षमता होती है.

Advertisement
Advertisement