scorecardresearch
 

पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफा दें वाटमोरः मोइन खान

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोइन खान ने राष्ट्रीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में करारी हार के मद्देनजर विदेशी कोच डेव वाटमोर से इस्तीफा देने के लिये कहा.

Advertisement
X
मोइन खान
मोइन खान

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोइन खान ने राष्ट्रीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में करारी हार के मद्देनजर विदेशी कोच डेव वाटमोर से इस्तीफा देने के लिये कहा.

Advertisement

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि सही तरह की रणनीति नहीं बनाने के लिये कोच और कप्तान जिम्मेदार है जिसके कारण पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को किसी पाकिस्तानी को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. विदेशी कोच हमारी क्रिकेट संस्कृति के अनुरूप काम नहीं कर पाते हैं क्योंकि वे खिलाड़ियों को सही तरह से नहीं समझा सकते हैं.’

मोइन ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मोहसिन खान जैसे सफल कोच की जगह वाटमोर को कोच बनाने का फैसला बुद्धिमतापूर्ण नहीं था. वाटमोर एक साल में अच्छे परिणाम देने में नाकाम रहे है. उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या फिर बोर्ड को उनकी जगह किसी स्थानीय कोच को यह पद सौंपने पर विचार करना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement