इस साल की मानसून स्कूटर रैली नवी मुंबई में आगामी 9 अगस्त को होगी. इस साल हो रही 26वीं गल्फ मानसून स्कूटर रैली में गत चैंपियन आर नटराज समेत 30 राइडर हिस्सा लेंगे.
तीन टीमें होंगी रेस में
आपको बता दें कि 25 किलोमीटर लंबी इस रैली में तीन टीमें खिताब की दौड़ में होंगी. नटराज बेंगलूरू स्थित टीवीएस रेसिंग टीम का हिस्सा होंगे. इसमें विजेता को दस हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा जबकि कुल ईनामी राशि 75 हजार रूपए है.
इनपुट: भाषा