विवादों में रहने वाले इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर एक और विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद पनेसर टीम के होटल रूम से डेटिंग एप्प 'टिंडर' पर चैट करने में लगे हुए थे. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान एक लड़की से कहा कि उन्हें अमेरिकी लड़कियां पसंद हैं और उसे (लड़की को) उन्होंने अपने होटल के कमरे में आने को भी कहा.
31 वर्षीय पनेसर चौथे टेस्ट मैच में फाइनल ओवर फेंकने के बाद टीम होटल के अपने रूम में गए और चार घंटे तक टिंडर पर चैट कर रहे थे. पनेसर जिस लड़की से चैट कर रहे थे, उससे कहा कि उन्हें टीम होटल में ही मिलना होगा क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को टीम होटल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है.
एलिसन नाम की लड़की से पनेसर चैट कर रहे थे. एलिसन ने डेली मिरर अखबार को बताया कि उन्होंने पनेसर को उस समय पहचाना जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपनी फोटो टिंडर पर डाली.
एलिसन ने बताया, 'मैंने एक मेसेज ये जानने के लिए भेजा कि क्या वो सच में पनेसर ही हैं. और मैं ये जानकर हैरान हो गई कि वो पनेसर ही थे.' 2013 में ही पनेसर का तलाक हुआ था. इस क्रिकेटर ने एलिसन से कहा कि उन्हें अमेरिकी लड़कियां पसंद हैं. पनेसर ने उससे कहा, 'तुम होटल रूम में आ जाओ क्योंकि खराब परफॉर्मेंस के कारण खिलाड़ियों को टीम होटल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है.'
पनेसर ने एलिसन को कई मेसेज किए लेकिन उसे अपने होटल रूम तक लाने में कामयाब नहीं हो सके. एलिसन ने बताया, 'मैं उससे (पनेसर) पब्लिक प्लेस पर मिल लेती लेकिन उसके अपार्टमेंट में उससे मिलने नहीं जाती.'
पनेसर से जुड़े अन्य विवाद...
पनेसर का तलाक, ससेक्स काउंटी क्लब से भी निकाले गए
शराब पीकर नाइट क्लब के बाउंसरों के ऊपर पेशाब कर दी इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर ने