scorecardresearch
 

इंग्लैंड के क्रिकेटर मोंटी पनेसर का हुआ तलाक

कुछ दिन पहले शराब पीकर सड़क किनारे पेशाब करते पकड़ गए मोंटी पनेसर का तलाक हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर का अपनी फार्मासिस्ट पत्नी गुरशरण रतन से संबंध टूट गया है.

Advertisement
X
मोंटी पनेसर
मोंटी पनेसर

कुछ दिन पहले शराब पीकर सड़क किनारे पेशाब करते पकड़ गए मोंटी पनेसर का तलाक हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर का अपनी फार्मासिस्ट पत्नी गुरशरण रतन से संबंध टूट गया है.

Advertisement

31 वर्षीय स्पिनर को हाल में शराब पीकर गलत व्यवहार करने और सार्वजनिक रूप से पेशाब करने के गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ तलाक को गुप्त रखा और उनका तलाक हाल ही में हुआ है.

मोंटी को खराब फार्म के कारण एशेज सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था, जिसका संबंध अब उनके व्यक्तिगत जीवन में चल रही उथल-पुथल से जोड़ा जा रहा है.

‘संडे मिरर’ ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, ‘मोंटी अपनी शादी के टूटने से काफी दुखी थे और हाल में ही उनका तलाक हुआ है. उनका व्यक्तिगत परेशानियों का सीधा परिणाम उनके करियर पर पड़ा.' प्रवक्ता ने भी इस खिलाड़ी के तलाक की पुष्टि की.

Advertisement
Advertisement