IPL में सट्टेबाजी को लेकर जांच के घेरे में आये एस. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और अभिनेता बिन्दु दारा सिंह भले ही अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हों, लेकिन आजतक के हाथ वह सबूत लगा है, जो साफ-साफ सट्टेबाजी के बाजार में दोनों को गुनहगार साबित कर सकता है. आजतक के पास मैच के दौरान हुई बातचीत का वो कॉल रिकॉर्ड मौजूद है, जो गुरुनाथ मयप्पन और बिन्दु के बीच हुआ.
तारीख 12 मई, 2013. आईपीएल का मैच नंबर 61, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स. जगह: राजस्थान का सवाई मानसिंह स्टेडियम.
चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े गुरुनाथ मयप्पन की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रिंसिपल गुरुनाथ की नजर मैच के साथ-साथ सट्टे पर थी. बिंदु के साथ मिलकर सट्टा लगाने वाले गुरु की सट्टेबाजी की बातचीत के कुछ अंश आजतक के पास है, जो दोनों की असलियत सामने लाने के लिए काफी है.
इस मैच के पहले ही गुरुनाथ ने कहा था कि चेन्नई की टीम लगभग 140 रन बनाएगी. गुरु के अनुसार चेन्नई की टीम ने चार विकेट खोकर बीस ओवर में 141 रन बनाए. सब कुछ उम्मीद के मुताबिक हुआ. गुरुनाथ और बिन्दु ने मिलकर सट्टे का बड़ा दांव खेला.
गुरु के अनुमान के मुताबिक चेन्नई ने 141 रन बनाकर 142 का टारगेट राजस्थान को दिया था. राजस्थान के शुरुआती झटके लगते ही बिन्दु खुश हो गया. राजस्थान की 'दीवार' द्रविड़ 28 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन मजबूत दिखने वाली राजस्थान का खेल लगातार अच्छा हो रहा था और बिन्दु ने गुरु से साफ नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि ऐसा मैच दोबारा मत करना, वरना उसे पीछे हटना पड़ेगा. लेकिन गुरु को उम्मीद थी. गुरु अब अपने लगाये पैसे को बचाना चाहता था, इसके लिए उसने बिन्दु से रिकवरी के लिए बोला.
चेन्नई के पैसे की रिकवरी की सारी उम्मीद अब शेन वाटसन पर टिकी थी, लेकिन शेन वाटसन ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह न तो गुरु के लिए अच्छी खबर लेकर आया, न ही बिन्दु के लिए.
गुरु की भविष्यवाणी गलत साबित हुई. गुरु की उम्मीद के विपरीत वाटसन ने 34 बॉल पर 70 रन बनाकर मात्र 17 ओवर में ही चेन्नई को हरा दिया.
मैच में शेन वाटसन की जबरदस्त बल्लेबाजी के चलते सुपरकिंग्स हार गयी. इस हार के साथ ही गुरुनाथ ने अपनी सट्टेबाजी की सबसे बड़ी हार को गले लगाया. मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक गुरु ने लगभग 93 लाख रुपये गंवा दिए थे.