scorecardresearch
 

साइ के इतिहास में सबसे स्तब्ध करने वाली घटना: श्रीनिवास

भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास ने गुरुवार को कहा कि केरल में साइ सेंटर में चार एथलीटों द्वारा खुदकुशी का प्रयास और उनमें से एक की मौत साइ के इतिहास की सबसे त्रासद और स्तब्ध करने वाली घटना है.

Advertisement
X
साइ के महानिदेशक IAS इंजेती श्रीनिवास
साइ के महानिदेशक IAS इंजेती श्रीनिवास

भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास ने गुरुवार को कहा कि केरल में साइ सेंटर में चार एथलीटों द्वारा खुदकुशी का प्रयास और उनमें से एक की मौत साइ के इतिहास की सबसे त्रासद और स्तब्ध करने वाली घटना है.

Advertisement

श्रीनिवास ने कहा, ‘यह साइ के इतिहास का सबसे त्रासद और स्तब्ध करने वाला वाक्या है. मुझे बुधवार देर रात इसके बारे में पता चला और इसके बाद से खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ उपचार की कोशिश की जा रही है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे खेलमंत्री ने अलपुझा जाने के लिए कहा है ताकि मामले के प्रशासनिक पहलू का विस्तार से जायजा ले सकूं. बाकी पुलिस अपनी जांच करेगी. मैं गुरुवार की रात अलपुझा पहुंच रहा हूं और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट खेलमंत्री को दूंगा.’

यह पूछने पर कि खिलाड़ियों ने यह कदम क्यो उठाया, उन्होंने कहा, ‘यह आत्महत्या के प्रयास का मामला है. साक्ष्यों से तो यही लग रहा है. यह दुखद है कि एक होनहार लड़की की मौत हो गई. चारों खिलाड़ियों ने एक संयुक्त सुसाइड नोट भी छोड़ा है जो जांच अधिकारियों के पास है.’

Advertisement
Advertisement