कई नए चेहरों से सुसज्जित भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को जब इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, तो विदेशी धरती पर तीन वर्षों से चले आ रहे सूखे को समाप्त करना चाहेगी. 2011 में विश्व कप जीतने के तुरंत बाद इंग्लैंड दौरे पर आई भारतीय टीम को 0-4 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.
अब देखना होगा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में युवा भारतीय टीम इंग्लैंड में मिली पिछली हार से उबर पाती है या नहीं. भारतीय टीम में पिछली बार की अपेक्षा इस बार कई नए चेहरे हैं, जो इंग्लैंड में पहली बार खेलेंगे. धोनी के अलावा पिछले इंग्लैंड दौरे पर आने वाले खिलाड़ियों में सिर्फ गौतम गम्भीर और इशांत शर्मा ही मौजूदा टीम में शामिल हैं.
युवा खिलाड़ियों में विराट कोहली से सबसे अधिक उम्मीदें हैं, वहीं शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के लिए यह दौरा अपनी काबिलियत साबित करने वाला होगा.
इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता अपनी गेंदबाजी को लेकर है. स्टेडियमों में स्थापित नए ड्रेनेज सिस्टम के कारण पिचों की प्रकृति काफी बदल चुकी है और यह नई पिच स्पिन गेंदबाजी के अधिक अनुकूल मानी जा रही है.
इंग्लैंड का पिछला दौरा तेंदुलकर और द्रविड़ की बेहतरीन पारियों का गवाह बना था, वहीं आगामी सीरीज देश को नए टेस्ट सितारे दे सकती है.
भारतीय गेंदबाजी दल में सात तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी और इशांत शर्मा को वरुण एरॉन, ईश्वर पांडे, स्टुअर्ट बिन्नी और पंकज सिंह जैसे युवा गेंदबाजों का साथ मिला है. इनमें इशांत को छोड़कर सभी गेंदबाजों का यह पहला इंग्लैंड दौरा है.
इंग्लैंड टीम ने 2011 में जब भारतीय टीम का सफाया किया था, उस समय बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केविन पीटरसन, ग्रीम स्वान और एंड्रयू स्ट्रॉस इस बार नहीं हैं. लेकिन कुक, इयान बेल और मैट प्रायर का अनुभव उनके साथ जरूर है.
कुक हालांकि पिछले वर्ष एशेज श्रृंखला हारने के बाद से विवाद के चलते मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. कई दिग्गजों ने उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग की, लेकिन इसके बावजूद ईसीबी ने उन पर भरोसा बनाए रखा.
टीमें :
इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), सैम रॉब्सन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जोए रूट, मोइन अली, मैच प्रायर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन, स्टुअर्ट ब्रॉड, लिएम प्लंकेट, जेम्स एंडरसन और
जोस बटलर.
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गम्भीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, ईश्वर पांडेय, इशांत शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण एरॉन, रिद्धिमान साहा, पंकज सिंह.