भारतीय टीम के लगातार लचर प्रदर्शन के कारण कोच डंकन फ्लैचर की भूमिका को लेकर लगातार सवाल खड़े किये जा रहे हैं, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका बचाव किया. शनिवार को उन्होंने कहा कि हार के लिए कोच नहीं बल्कि खिलाड़ी जिम्मेदार हैं.
फ्लैचर के कोच पद संभालने के बाद भारत को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दौरे में करारी हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान के हाथों घरेलू सीरीजों में हार ने रही सही कसर पूरी कर दी. तब से फ्लैचर की जगह किसी भारतीय को कोच बनाने की मांग की जाने लगी है.
धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे और आखिरी मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'कोच आपको केवल गाइड कर सकते हैं. कोच आपकी मदद कर सकते हैं. आपकी किसी कमी को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन वे मैदान पर नहीं जा सकते. मैं समझता हूं कि कोच को दोष देना गलत है. हार की जिम्मेदारी खिलाड़ियों की होती है क्योंकि मैदान पर उन्हें प्रदर्शन करना होता है.'
देशी विदेशी तो मुर्गे होते हैं
भारतीय कप्तान से जब पूछा गया कि विदेशी कोच के बजाय किसी भारतीय को कोच बनाने की मांग की जा रही है, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'देशी विदेशी क्या होता है मैं नहीं जानता. मैं इतना जानता हू देशी विदेशी मुर्गे होते हैं.' धोनी ने फिर से दोहराया कि भारत को यदि तीसरे मैच में जीत दर्ज करनी है तो टीम को तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रतिभा है लेकिन हमें मिलकर प्रदर्शन करना होगा. यदि किसी मैच में हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो उसमें हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं होती है. जीत के लिये हमें तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
विकेट को लेकर कुछ नहीं कह सकता
फिरोजशाह कोटला की पिच के बारे में धोनी ने कहा, 'यह कोटला के पारंपरिक विकेट की तरह ही दिख रहा है. मैच 12 बजे शुरू होगा लेकिन अधिक गर्मी होने की संभावना नहीं है. विकेट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मैच से पहले ही उसकी स्थिति के बारे में कुछ कहा जा सकता है.' एकदिवसीय क्रिकेट में हाल में किये बदलावों के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम उनसे तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, 'पिछले दो मैचों में तो हमें बहुत ज्यादा परेशानी नहीं हुई लेकिन पांचवें गेंदबाज को लेकर थोड़ी सी परेशानी हो रही है. इसलिए हमने रविंदर जडेजा को टीम में शामिल किया.'
टीम पर थकान हावी नहीं
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा था कि भारतीय टीम पर थकान हावी है, लेकिन धोनी ने इससे इन्कार किया. उन्होंने कहा, 'ये कहना मुश्किल है. हम इस बारे में सोच ही नहीं सकते. हम जानते हैं कि हम कितने दिन बाद दूसरा मैच खेलना है और शरीर को कैसे विश्राम देना है.'
खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल भी जिम्मेदार नहीं
धोनी ने सुनील गावस्कर और इमरान खान की इस बात को भी नकार दिया कि भारत के खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, 'आप दोष तो किसी पर भी मढ़ सकते हो. समाधान क्या है यह तो बताओ. आईपीएल ‘फेवरिट डिश’ है. उसे आसानी से जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.'