टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भले ही ज्यादा रनों का योगदान नहीं दे सके हों, लेकिन पहली पारी के 82 रनों की पारी के दौरान उन्होंने एक नया माइलस्टोन हासिल किया. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 4500 रन पूरे कर लिए हैं.
धोनी भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 4500 से ज्यादा रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज हो गए हैं. कैप्टन कूल अपने करियर का 84वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में उनके रनों की संख्या 4552 हो गई है.
धोनी का टेस्ट क्रिकेट में औसत 39 से ज्यादा है और इस दौरान उनके नाम पर 6 सेंचुरी और 30 हाफसेंचुरी दर्ज हैं. इस लिस्ट में धोनी से आगे सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन), सुनील गावस्कर (10,122 रन), वीवीएस लक्ष्मण (8781 रन), वीरेंद्र सहवाग (8503 रन), सौरव गांगुली (7212 रन), दिलीप वेंगसरकर (6868 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215 रन), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080 रन), कपिल देव (5248 रन) हैं.