टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को विकेटकीपिंग में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 134वीं स्टंपिंग के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का नया रिकॉर्ड बनाया. धोनी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मिशेल जॉनसन को स्टंप करके यह रिकॉर्ड बनाया.
कैप्टन कूल ने पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ा. धोनी ने 460 पारियों में यह रिकॉर्ड तोड़ा जबकि संगकारा ने 485 पारियों में 133 स्टंपिंग की थी. श्रीलंका के ही एक अन्य विकेटकीपर रोमेश कालूवितराना इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
उन्होंने 270 पारियों में 101 स्टंपिंग की थी. भारत के नयन मोंगिया 52 स्टंपिंग के साथ इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ही विकेटकीपर के तौर पर 250 कैच भी पूरे किए थे और एलीट क्लब में शामिल हुए थे.
इनपुट भाषा से