scorecardresearch
 

धोनी अपने फार्म की स्ट्रॉबेरी खाने से खुद को रोक नहीं पाए, कही ये बात- देखें VIDEO

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन शुक्रवार को एक वीडियो साझा कर उन्होंने अपने प्रशंसकों को चौंका दिया.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शयर किया है
  • वह अपने फार्म पर स्ट्रॉबेरी चखते नजर आ रहे हैं
  • वह इन दिनों रांची में जैविक खेती में जुटे हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन शुक्रवार को एक वीडियो साझा कर उन्होंने अपने प्रशंसकों को चौंका दिया. धोनी ने करीब पांच महीने बाद यह पोस्ट शेयर किया है. पिछले साल 15 अगस्त को धोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी इन दिनों जैविक खेती में जुट गए हैं. उन्होंने अपने गृहनगर रांची के फार्म का वीडियो शेयर किया है. फार्म में स्ट्राबेरी के फल उग आए हैं.

इस वीडियो में धोनी स्ट्रॉबेरी खाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वह खुद को रोक नहीं पाते हैं. वह स्ट्रोबरी तोड़ लेते हैं और उसका स्वाद चखते हैं. धोनी ने लिखा है- यदि वह ऐसे ही फार्म पर आते रहे, तो एक भी स्ट्रॉबेरी बाजार में बिकने के लिए नहीं बचेगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

धोनी का यह वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. धोनी आईपीएल-2020 के बाद अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब आने वाले आईपीएल की तैयारी में जुट जाएगी.

इस साल भारत में ही आईपीएल कराए जाने की पूरी संभावना है. यूएई में पिछला आईपीएल चेन्नई के लिए बहुत खराब रहा था. सीएसके की टीम 14 में से 6 मैच ही जीत पाई थी और वह प्लेऑफ से बाहर रही थी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement