scorecardresearch
 

फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, 50 लाख रोजाना कमाते हैं महेंद्र सिंह धोनी

प्रसिद्ध बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार, भारत के क्रिकेट कप्तान एक दिन में पचास लाख रुपये कमाते हैं.

Advertisement
X
MS Dhoni
MS Dhoni

शीर्षक पढ़कर ही कुछ पाठकों की हार्ट-बीट कम हो गई होगी कि भारत के क्रिकेट कप्तान एक दिन में पचास लाख रुपये कमाते हैं. ऐसा हम नहीं प्रसिद्ध बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स कहती है.

Advertisement

फोर्ब्स ये भी कहती है कि कैप्टन कूल सबसे ज्यादा माल बटोरने वाले दुनियाभर के खिलाड़ियों में 16वें स्थान पर हैं, जबकि पिछले साल वे 31वें पायदान पर थे. इतनी लम्बी छलांग तो शायद उन्होंने आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी नहीं लगाई होगी.

वैसे पिछले साल माही ने इनामों और विज्ञापनों की कमाई से 31.5 मिलियन डॉलर्स अन्दर किए थे जिसे यदि आज के कन्वर्जन रेट (56.8 रुपये प्रति डॉलर) के हिसाब से आंका जाए तो धोनी हर साल एक अरब 79 करोड़ रुपये कमा लेते हैं.

फोर्ब्स की इस सूची में प्रसिद्ध गोल्फर टाइगर वुड्स शीर्ष पर हैं, जिन्होंने पिछले साल 78.1 मिलियन डॉलर्स (चार अरब 43 करोड़ रुपये) कमाए थे. पिछले कुछ सालों में वुड्स की पारिवारिक और खेल जिंदगी में हुई उथल-पुथल कम से कम उनकी कमाई में तो नजर नहीं आती. उनके बाद, 71.5 मिलियन डॉलर्स के साथ टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर दूसरे और 61.9 मिलियन डॉलर्स के साथ अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

आप धोनी से ईर्ष्या कर रहे होंगे और धोनी चाहें तो वुड्स, फेडरर और ब्रायंट से ईर्ष्या कर सकते हैं. लेकिन धोनी से ईर्ष्या लगभग पूरा क्रिकेट जगत कर रहा होगा, क्योंकि फोर्ब्स के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले 100 खिलाड़ियों में सिर्फ 2 ही क्रिकेटर हैं. महेंद्र सिंह धोनी के बाद सचिन तेंदुलकर 51वें स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement