scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर शॉट का इजाद करने वाले बीमार दोस्‍त की मदद में लगे धोनी

भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने पुराने दोस्त और झारखंड के पूर्ण रणजी क्रिकेटर संतोष लाल की मदद के लिए आगे आए हैं, जिन्‍हें सोमवार को बेहोशी की हालत में में इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने पुराने दोस्त और झारखंड के पूर्ण रणजी क्रिकेटर संतोष लाल की मदद के लिए आगे आए हैं, जिन्‍हें सोमवार को बेहोशी की हालत में में इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है. रणजी खिलाड़ी संतोष लाल अग्नाश्य संबंधित बीमारी से ग्रस्त हैं.

Advertisement

धोनी के दोस्‍त और पूर्व प्रशिक्षक चचंल भट्टाचार्य ने बताया कि भारतीय कप्तान ने गंभीर रूप से बीमार चल रहे अपने बचपन के दोस्‍त संतोष लाल का हालचाल पूछा. वह फिलहाल अमेरिका में हैं, लेकिन वे वहीं से अपने दोस्त की इलाज में हर संभव मदद कर रहे हैं.

भट्टाचार्य ने बताया कि संतोष लाल को गंभीर हालत में एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भर्ती कराया गया है. धोनी के अलावा संतोष लाल के दूसरे दोस्‍त भी उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. सभी ने मिलकर उनके इलाज के लिए पैसे जमा किए हैं.

इस बीच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि संघ ने संतोष लाल के इलाज के लिए एक लाख रुपये की मदद दी है, जबकि संघ के सदस्यों ने आपस में 39,500 रुपये इकट्टठा कर उनके घरवालों को दे दिए हैं.

Advertisement

धोनी अपने बचपन के दोस्त संतोष लाल के साथ रणजी खेल चुके हैं और उनको संतोष लाल ने ही हेलीकॉप्टर शॉट मारना सिखाया था.

Advertisement
Advertisement