scorecardresearch
 

एंडरसन को सजा न मिलने से धोनी नाराज, बोले, 'सबूत नहीं मिले, पर हम सही थे'

जडेजा-एंडरसन विवाद पर आईसीसी के फैसले से भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहद नाराज हैं. उनकी नाराजगी मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नजर आई.

Advertisement
X
MS Dhoni
MS Dhoni

जडेजा-एंडरसन विवाद पर आईसीसी के फैसले से भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहद नाराज हैं. उनकी नाराजगी मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नजर आई.

Advertisement

भारतीय कप्तान ने साफ किया मामले पर वह अपने पक्ष पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने जडेजा को धक्का दिया था, जिसके बाद ही टीम उंडिया की ओर से शिकायत की गई. उन्होंने दोहराया कि मामले में जडेजा की गलती नहीं थी, फिर भी उनकी मैच फीस काटी गई.

'एंडरसन ने लांघी थी लक्ष्मण रेखा'
धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पता नहीं मैच रेफरी ने क्या देखकर जडेजा पर जुर्माना लगाया था. हम सही थे, एंडरसन ने लक्ष्मण रेखा लांधी थी. रही बात जज की तो उन्हें सबूत चाहिए होता है. मैं उस मसले पर नहीं बोलूंगा. मैंने वही किया जो किया जाना चाहिए था. अगर मेरी टीम का भी कोई खिलाड़ी लक्ष्मण रेखा लांघे तो मैं उसका साथ नहीं देता. बात सिर्फ गाली की नहीं थी. धक्का दिया गया था.'

Advertisement

इससे पहले आईसीसी ने बीसीसीआई को एक और झटका दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने मामले पर फैसले के खिलाफ अपील करने का बीसीसीआई का अनुरोध ठुकरा दिया. आईसीसी ने कहा कि वह फैसला लिए जाने के ढंग से संतुष्ट है. बीसीसीआई ने मंगलवार को आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन से न्यायिक आयुक्त गोर्डन लुईस के फैसले के खिलाफ अपील करने की गुजारिश की थी. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को पहले टेस्ट के दौरान हुई घटना के लिये आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं पाया था.

Advertisement
Advertisement