जडेजा-एंडरसन विवाद पर आईसीसी के फैसले से भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहद नाराज हैं. उनकी नाराजगी मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नजर आई.
भारतीय कप्तान ने साफ किया मामले पर वह अपने पक्ष पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने जडेजा को धक्का दिया था, जिसके बाद ही टीम उंडिया की ओर से शिकायत की गई. उन्होंने दोहराया कि मामले में जडेजा की गलती नहीं थी, फिर भी उनकी मैच फीस काटी गई.
'एंडरसन ने लांघी थी लक्ष्मण रेखा'
धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पता नहीं मैच रेफरी ने क्या देखकर जडेजा पर जुर्माना लगाया था. हम सही
थे, एंडरसन ने लक्ष्मण रेखा लांधी थी. रही बात जज की तो उन्हें सबूत चाहिए होता है. मैं उस मसले पर नहीं बोलूंगा.
मैंने वही किया जो किया जाना चाहिए था. अगर मेरी टीम का भी कोई खिलाड़ी लक्ष्मण रेखा लांघे तो मैं उसका साथ
नहीं देता. बात सिर्फ गाली की नहीं थी. धक्का दिया गया था.'
इससे पहले आईसीसी ने बीसीसीआई को एक और झटका दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने मामले पर फैसले के
खिलाफ अपील करने का बीसीसीआई का अनुरोध ठुकरा दिया. आईसीसी ने कहा कि वह फैसला लिए जाने के ढंग से
संतुष्ट है.