महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार रात को जबरदस्त फॉर्म में दिखे और अपने शहर में खेलते हुए 19 गेंदों पर 63 रन ठोक डाले. रांची के छोरे ने अपने शहर के लोगों का खूब मनोरंजन किया और अपनी अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स को शानदार जीत दिलाई. चैंपियंस लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को 12 रनों से मात दी.
चेन्नई के कैप्टन कूल-कूल ने ऐसा जलवा दिखाया कि स्टेडियम में सुपर रोमांच छा गया. धोनी पूरे रंग में दिखे और ऐसा लग रहा था कि धोनी के हाथों में बल्ला नहीं, बल्कि जादू की छड़ी थी. जैसे ही वो घूमती बॉल बाउंड्री लाइन के पार चली जा रही थी. वैसे तो धोनी ने किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा लेकिन सबसे ज्यादा कहर बरपाया थिसारा परेरा की गेंदों पर.
एक ओवर में जमाए 5 छक्के
धोनी ने मैच के 18वें ओवर में थिसारा परेरा की गेंदों पर 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. परेरा ने इस ओवर की शुरुआत की वाइड गेंद से. दूसरी गेंद पर धोनी ने जड़ा इस ओवर का पहला छक्का. पहले ही छक्के से परेरा के पसीने छूट गए और अगली गेंद पर वो फिर दिशा भटक गए. फिर धोनी ने 2 रन जमाए तो परेरा की जान में जान आई, लेकिन कैप्टन कूल का बल्ला थमने वाला नहीं था. इसके बाद धोनी ने जड़े लगातार 4 छक्के. इस ओवर में चेन्नई ने कुल 34 रन बटोरे और धोनी का स्कोर 7 गेंदों पर 11 रनों से सीधा पहुंच गया 13 गेंद पर 43 रन.
छक्कों के साथ रिकॉर्ड्स की भी बरसात
धोनी ने ऐसा खेल दिखाया कि चैंपियंस लीग के अब तक के इतिहास में एक नया कीर्तिमान बना डाला. धोनी ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े, एक गेंद पर 2 रन लिए और परेरा ने दो गेंदें वाइड फेंक दी. इस तरह वो ओवर हो गया अब तक का सबसे महंगा ओवर. रांची के मैदान पर मानो रिकॉर्ड की बरसात हो रही थी. लग रहा था कि जैसे धोनी आज ही सारे रिकॉर्ड बना डालेंगे. 16 गेंदों में धोनी का अर्धशतक चैंपियंस लीग का सबसे तेज पचासा है. ये धोनी का ही धमाल था कि महज 15 गेंदों में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर डेढ़ सौ के आंकड़े से जंप मारकर 200 की सीमा के पार हो गया. धोनी के धमाके में चेन्नई ने रनों का वो अंबार खड़ा कर दिया था, जिसे पार कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी था, नतीजे ने ये साबित भी कर दिया.
पारी के दौरान जड़े 8 छक्के
इस मैच में धोनी ने कुल 19 गेंदों का सामना किया. एक गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं बनाया. धोनी ने बाकी की 18 गेंदों में से 8 गेंदों पर छक्कों की बरसात की और एक चौका जमाया. धोनी के बल्ले से निकले कुल 63 रन.
सास-बहू ने साथ उठाया माही की पारी का लुत्फ
रांची के स्टेडियम में धोनी धमाल कर रहे थे और रांची के उनके घर में उनकी मां और पत्नी हर शॉट पर जश्न मना रहे थे. हालांकि दोनों सास-बहू स्टेडियम नहीं गए थे मैच देखने. लेकिन ट्विटर के जरिए बार-बार ये जता रहे थे कि वो भी रंगे हुए हैं धोनी के रंग में. रांची के स्टेडियम में माही दर्शकों का मन मोह रहे थे, लेकिन हर मैच में धोनी का लकी चार्म रहने वाली साक्षी इस मैच में मैदान पर नहीं दिखी.
घर बैठकर साक्षी ने देखा मैच
साक्षी भले ही मैदान पर नहीं दिख रही थीं. लेकिन मैच के हर पल पर उनकी नजर थी. खासकर, धोनी के एक-एक शॉट और छक्के पर वो उतनी ही खुश हो रही थीं, उतना ही शोर मचा रही थीं, जितना वो मैदान में होते हुए करती रही हैं. और धोनी के लिए चीयर करने वालों में इसबार साक्षी के साथ थीं उनकी सास यानी महेंद्र सिंह धोनी की माता जी.
रांची में शबाब पर था सास-बहू और क्रिकेट
धोनी के धमाल पर रांची के घर में शबाब पर था सास-बहू और क्रिकेट. इधर धोनी छक्का जड़ते और उधर दोनों सास-बहू उछल पड़तीं. धोनी के धमाकों पर माताजी और पत्नी के जोश का अंदाजा साक्षी के इस ट्वीट से भी लगाया जा सकता है, जो मैच के ही दौरान किया गया था.
रैना ने भी किया कमाल
धोनी ने रांची में धमाका किया तो रैना ने भी खूब रंग जमाया. रैना की पारी बेहद अहम थी. और इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला. चेन्नई सुपरकिंग्स तब मुसीबतों में फंसी हुई थी, जब धोनी ने रैना को मैदान के बीच में भेजा था. मैच की दूसरी गेंद पर ही मुरली विजय के तौर पर पहला झटका लग गया. तब धोनी की सेना ने खाता भी नहीं खोला था. सुरेश रैना उतरे और शुरू हुआ सुपरकिंग्स का सिलसिला. पहले हसी के साथ 45 रनों की साझेदारी की. फिर बद्रीनाथ को दूसरी छोर पकड़ाकर दनादन शॉट खेलते रहे. बद्रीनाथ के साथ आठ ओवरों में साझेदारी हुई 70 रनों की. इस बीच रैना का अर्धशतक भी पूरा हो चुका था. बद्रीनाथ गए तो फिर धोनी आए, और चार ओवरों में ही बन गई 60 रनों की साझेदारी. हालांकि रांची के मुकाबले में धोनी की पारी ज्यादा धमाकेदार थी, लेकिन रैना ने चेन्नई के लिए वो मजबूत बुनियाद रखी जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
धोनी और धवन पर लगा जुर्माना
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन पर मैच के दौरान दोनों की टीमों के धीमी ओवर गति रखने के कारण शुक्रवार को जुर्माना लगाया गया. मैच खत्म होने के बाद सनराइजर्स और सीएसके को जरूरी रेट से एक ओवर पीछे पाया गया. धीमी ओवर गति के मामलों से संबंधित चैंपियंस लीग टी-20 की आचार संहिता के तहत इस सीजन में क्योंकि उनका यह पहला अपराध था इसलिए धवन और धोनी पर 1500-1500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया जबकि टीम के प्रत्येक सदस्य पर 750 डॉलर का जुर्माना लगाया गया.