टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सीखे गुर जिंबाब्वे में युवा भारतीय टीम की अगुआई करते हुए उनके लिए फायदेमंद साबित हुए. साथ ही कोहली ने कहा है कि जब धोनी छुट्टियों पर होते हैं तो उनसे संपर्क करना काफी मुश्किल होता है.
भारत ने जिंबाब्वे में वनडे मैचों की श्रृंखला में 5-0 से क्लीनस्वीप किया. वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय वनडे सीरीज के पहले मैच में धोनी के चोटिल होने के बाद कोहली ने तीन मैचों में भारतीय टीम की अगुआई की थी.
कोहली की कप्तान में धोनी के प्रभाव के बारे में पूछने पर इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, ‘धोनी ऐसा व्यक्ति है जो काफी कुछ नहीं बोलता लेकिन मैं विभिन्न हालात और इस दौरान मैं क्या कर सकता हूं, इस बारे में उससे बात करता रहता हूं. मैं साथ ही पूछता हूं कि कप्तानी करते हुए दबाव के हालात में खुद को शांत कैसे रखूं. वेस्टइंडीज में जब वह नहीं खेल रहा था और मैं टीम की कप्तानी कर रहा था तो उससे बात करने से काफी मदद मिली. उसने मुझे जो भी टिप्स दिए उससे काफी मदद मिली.’ भारत ने जिंबाब्वे को 5-0 से हराकर विदेशी सरजमीं पर पहली बार क्लीनस्वीप किया.
कोहली ने कहा कि वह जिंबाब्वे में जीत के बाद धोनी से बात नहीं कर पाए क्योंकि धोनी फिलहाल ब्रेक का लुत्फ उठा रहे हैं. कोहली ने कहा, ‘जब वह छुट्टियों पर जाता है तो उससे संपर्क करना बहुत मुश्किल होता है. मैंने फोन पर उसे संदेश भेजने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. मुझे लगता है कि जल्द ही उससे मुलाकात होगी और मैं उससे इस (जिंबाब्वे में जीत) बारे में बात करूंगा.’ वनडे गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी को लगातार अच्छे प्रदर्शन का फादया मिल रहा है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि वह वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने में सफल रहा. पिछले कुछ वर्षों में उसने कड़ी मेहनत की है. उम्मीद करता हूं कि वह भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा.’ कोहली का मानना है कि भारत ए का दक्षिण अफ्रीका दौरा खिलाड़ियों को बड़ी चुनौती के लिए तैयार करेगा.
दिल्ली के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘एमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट क्रिकेटरों के लिए अच्छा है. मुझे याद है कि इस टूर्नामेंट (2009 में आस्ट्रेलिया में) की वजह से मैंने वापसी की थी. यह काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है. मुझे पूरा यकीन है कि प्रत्येक खिलाड़ी मैदान पर अपना शत प्रतिशत देगा और बेहतर प्रदर्शन करेगा.’