scorecardresearch
 

टेस्ट क्रिकेट में महज 'स्टॉपर' बन गए हैं धोनीः मार्टिन क्रो

टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मिलाकर सबसे ज्यादा स्टंपिंग्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी की विकेटकीपिंग पर उंगली उठी है.

Advertisement
X
धोनी की विकेटकीपिंग पर उठे सवाल
धोनी की विकेटकीपिंग पर उठे सवाल

टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मिलाकर सबसे ज्यादा स्टंपिंग्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी की विकेटकीपिंग पर उंगली उठी है. टेस्ट क्रिकेट में उनकी विकेटकीपिंग की आलोचना करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने कहा है कि भारतीय कप्तान थकान और लगातार खेलने के कारण सिर्फ स्टॉपर बन गए हैं.

Advertisement

क्रो के मुताबिक, 'एम एस धोनी की विकेटकीपिंग के स्तर में गिरावट के बारे में काफी कुछ कहा और लिखा जा चुका है. अति व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह सिर्फ स्टॉपर बनकर रह गए हैं.'

उन्होंने कहा, 'भारत और इंग्लैंड के बीच ताजा टेस्ट सीरीज में हमने दोनों टीमों का पासा बार-बार पलटते देखा और उसमें विकेटकीपरों की भूमिका अहम हो गई थी. स्टम्प के पीछे एनर्जी के अभाव का असर गेंदबाजी और फील्डिंग पर पड़ता है और भारत ने इसका खामियाजा भुगता.'

क्रो ने कहा कि धोनी को टेस्ट में ब्रेक दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह सबसे ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अब उस पर इसका असर पड़ रहा है और थके हुए दिमाग और ढलते शरीर के साथ भारत टेस्ट क्रिकेट में फील्ड पर लंबे समय नहीं टिक सकता.'

Advertisement
Advertisement