पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा को लगता है कि अब समय आ गया है जब भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी 20 कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.
भारतीय टीम के लगातार हारने के बाद धोनी को हटाने की बात करते हुए राजा ने कहा कि इससे कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम की अगुवाई का मौका मिलेगा.
राजा ने कहा, ‘मैं उनसे उम्मीद करता हूं कि वे सम्मान से टी 20 कप्तानी छोड़ दें. अन्य खिलाड़ियों को टीम की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए. किसी युवा कप्तान को आना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय उपमहाद्वीप आंकड़ों के आधार की क्रिकेट इकोनोमी है, जहां प्रशंसक रिकॉर्ड देखते हैं. वे यह नहीं देखते कि भारत और पाकिस्तान ने कितने मैच जीते हैं.’
एक अन्य पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि धोनी को छठे नंबर पर बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए, उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में नहीं आना चाहिए.
यह पूछने पर कि क्या धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपरी क्रम में आना चाहिए तो अकरम ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे लगता है कि वह छठे नंबर पर अच्छा है. अगर वह चौथे नंबर पर आयेगा तो वह शायद रन नहीं बना पायेगा.’
अकरम ने कहा, ‘याद रखिये कि वह विकेटकीपिंग करता है. क्रिकेट में विकेटकीपिंग सबसे मुश्किल है. उसे 300 गेंद के लिये प्रत्येक गेंद में बैठना और खड़े रहना होता है और उससे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद करना मानवीय रूप से संभव नहीं है.’
इशांत शर्मा के बारे में अकरम ने कहा कि वह पिछले दो साल में इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन से प्रभावित नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसकी तेजी थोड़ी कम हो गयी है. पिछले मैच में उसने 10 ओवर में 86 रन दिये थे. उसे तेजी से सीखना होगा.’ अकरम ने कहा कि तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना होगा.
उन्होंने कहा, ‘श्रीसंत गेंद स्विंग कर सकता है और उसमें जितनी रफ्तार है, उससे वह खेल के किसी भी प्रारूप में गेंदबाजी कर सकता है, बशर्ते वह शारीरिक रूप से फिट रहे.’