scorecardresearch
 

ICC T-20 विश्व एकादश में टीम इंडिया का डंका, धोनी को कमान, चार खिलाड़ियों को जगह

श्रीलंका की खिताबी जीत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप अंजाम तक पहुंच गया. टीम इंडिया भले ही फाइनल में हार गई लेकिन 'टी-20 वर्ल्ड इलेवन टीम' में भारतीय खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहा. आईसीसी की टी-20 की विश्व एकादश टीम में भारत के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
ICC World T20 Eleven Team
ICC World T20 Eleven Team

श्रीलंका की खिताबी जीत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप अंजाम तक पहुंच गया. टीम इंडिया भले ही फाइनल में हार गई लेकिन टूर्नामेंट के बाद घोषित की गई 'टी-20 वर्ल्ड इलेवन' टीम में भारतीय खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहा. आईसीसी टी-20 विश्व एकादश टीम में भारत के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे.

Advertisement

टीम की कमान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई है. उनके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया है. 'वर्ल्ड टी-20 इलेवन' में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दो-दो और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

यह सिर्फ एक काल्पनिक टीम है. हर बड़े टूर्नामेंट के बाद आईसीसी एक रिवाज की तरह ऐसी टीम चुनता है. आईसीसी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'खिलाड़ियों को बांग्लादेश के हालात और टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है.' टीम चुनने वाली एक्सपर्ट कमेटी के चेयरमैन और आईसीसी मैच रेफरियों के एलीट पैनल के सदस्य डेविड बून ने कहा, 'टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में से टॉप-11 को चुनना बहुत मुश्किल काम था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट में गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हमने जो टीम चुनी है उसमें तीन सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले गेंदबाज डेल स्टेन, सैमुअल बद्री और लसिथ मलिंगा को शामिल किया गया है. टीम में 6 विशेषज्ञ बल्लेबाजों को जगह दी गई है. इनमें नीदरलैंड्स के स्टीफन मायबर्ग भी शामिल हैं.'

टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अमित मिश्रा, पाकिस्तान के अहमद शहजाद और दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स और इमरान ताहिर को टीम में जगह नहीं मिल पाई.

आईसीसी टी-20 विश्व एकादश
रोहित शर्मा (भारत): 200 रन
स्टीफन मायबर्ग (नीदरलैंड्स): 224 रन
विराट कोहली (भारत): 319 रन
जेपी डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका): 187 रन
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया): 147 रन
एमएस धोनी (कप्तान) (भारत): 50 रन, 6 डिसमिसल
डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज): 101 रन
रविचंद्रन अश्विन (भारत): 11 विकेट
डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका): 9 विकेट
सैमुअल बद्री (वेस्ट इंडीज): 11 विकेट
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका): 5 विकेट
12वां खिलाड़ी: क्रिश्मर सैंटोकी (वेस्टइंडीज): 8 विकेट

Advertisement
Advertisement