टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने 2013-14 में 20 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जमा कराया है. इसके साथ ही धोनी बिहार और झारखंड एरिया में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत टैक्स का भुगतान करने वाले व्यक्ति बने. वरिष्ठ आयकर अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
आयकर विभाग के पटना के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर आरके राय ने कहा कि धोनी ने 2013-14 में 20 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स का भुगतान किया है, जिससे वह लगातार छठे साल बिहार और झारखंड एरिया में सबसे अधिक व्यक्तिगत टैक्स का भुगतान करने वाले व्यक्ति हैं.
धोनी ने हालांकि पिछले साल 22 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स का भुगतान किया था. राय ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से धोनी की आय में कमी के कारण आयकर भुगतान की राशि में कमी आई होगी.