scorecardresearch
 

2013-14 में धोनी ने भरा 20 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स

टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने 2013-14 में 20 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जमा कराया है. इसके साथ ही धोनी बिहार और झारखंड एरिया में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत टैक्स का भुगतान करने वाले व्यक्ति बने. वरिष्ठ आयकर अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
एमएस धोनी
एमएस धोनी

टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने 2013-14 में 20 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जमा कराया है. इसके साथ ही धोनी बिहार और झारखंड एरिया में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत टैक्स का भुगतान करने वाले व्यक्ति बने. वरिष्ठ आयकर अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

आयकर विभाग के पटना के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर आरके राय ने कहा कि धोनी ने 2013-14 में 20 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स का भुगतान किया है, जिससे वह लगातार छठे साल बिहार और झारखंड एरिया में सबसे अधिक व्यक्तिगत टैक्स का भुगतान करने वाले व्यक्ति हैं.

धोनी ने हालांकि पिछले साल 22 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स का भुगतान किया था. राय ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से धोनी की आय में कमी के कारण आयकर भुगतान की राशि में कमी आई होगी.

Advertisement
Advertisement