मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की. उधर विपक्षी टीम के कप्तान रोहित शर्मा बोले, आज हमारा दिन नहीं था.
मैच के बाद धोनी ने कहा, हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट थी. आशीष और ईश्वर ने अच्छी शुरुआत की और बीच के ओवरों में स्पिनरों ने जिम्मा संभाला. उन्होंने कहा, इस पिच पर 180- 185 का स्कोर अच्छा होता. आउटफील्ड तेज थी और सीमारेखा छोटी. 173 का स्कोर कम था लेकिन हमें रन तो बनाने ही थे. हमारे शीर्षक्रम के बल्लेबाज ही टिक जाते तो रैना और हसी के लिए आसान हो जाता.
रैना और हसी का एक्सपीरियंस आया काम
चेन्नई ने कुछ बेहतरीन कैच भी लिए, जिनमें से एक राजस्थान रायल्स के खिलाफ मुंबई की पिछली जीत के नायक कोरी एंडरसन का भी था. तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर यह कैच लपका. उन कैचों के बारे में धोनी ने कहा, मुझे लगा था कि ये कैच लपके नहीं जा सकते लेकिन ईश्वर का कैच दर्शनीय था. हमने अश्विन को जान बूझकर एंडरसन के लिए लगाया था और इसका फायदा मिला. हमारी रणनीति क्लिक कर गई, ईश्वर के शानदार प्रयास से. धोनी ने कहा कि रैना और हसी के अनुभव के बूते टीम लक्ष्य का पीछा कर सकी. उन्होंने कहा, हम घबराए नहीं. यहीं पर अनुभव काम आता है. मुझे पता था कि हसी तेजी से रन बना सकता है और उसके बाद मैं और जड्डू हैं ही तो हम नौ से दस रन प्रति ओवर बना सकते हैं.
आज हमारा दिन नहीं था
हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह दिन उनकी टीम का नहीं था. रोहित ने कहा, हमने 15वें-16वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की. 170 का स्कोर अच्छा था. हमने अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे इस टीम पर गर्व है. बस आज का दिन हमारा नहीं था. उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पहले पांच मैच हारने के बाद वापसी करने के लिए टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा, भारत लौटने पर हमारा प्रदर्शन शानदार रहा.