scorecardresearch
 

IPL-7: धोनी बोले- बारिश के चलते जीत गई चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का कहना है कि लगातार हल्की बारिश के कारण पिच गीली हो गई और हमारे बल्लेबाजों को यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिये रन बनाने की राह आसान हो गयी.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का कहना है कि लगातार हल्की बारिश के कारण पिच गीली हो गई और हमारे बल्लेबाजों को यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिये रन बनाने की राह आसान हो गयी.

Advertisement

ड्वेन स्मिथ के तूफानी अर्धशतक की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोमवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को आठ विकेट से हराकर आईपीएल सात में लगातार छठी जीत दर्ज की. आईपीएल में दिल्ली पर यह चेन्नई की लगातार छठी जीत थी.

मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘‘बारिश के कारण हमारे बल्लेबाजों को फायदा हुआ जबकि विरोधी टीम के गेंदबाजों को इसका नुकसान हुआ. लेकिन यह एक शानदार मैच था.’’ धोनी ने दिल्ली के गेंदबाज लक्ष्मी रतन शुक्ला और अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम की प्रशांसा की.

कप्तान अपनी टीम के गेंदबाजों से ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखे, उनका मानना है कि दिल्ली डेयरडेविल्स को और कम स्कोर पर रोका जा सकता था.

कप्तान ने कहा, ‘‘हमें अपनी टीम की गेंदबाजी में और सुधार की गुंजाइश लगती है. हमें तेज गेंदबाजी की जरूरत थी.’’

Advertisement
Advertisement