भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 12 करोड़ रुपये का आयकर जमा कराया है और विभाग को उम्मीद है कि वह झारखंड से सर्वाधिक व्यक्तिगत आयकर देने के मामले में हैट्रिक पूरी करेंगे.
वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 12 करोड़ रुपये का आयकर जमा कराया है. हमें उम्मीद है कि वह मार्च में समाप्त होने वाले 2012-13 वित्तीय वर्ष में राज्य से व्यक्तिगत श्रेणी में आयकर जमा करने वालों में नंबर एक पर रहेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘पिछले दो साल से भी वह सर्वाधिक आयकर देने वालों में शीर्ष पर थे. पिछले वित्तीय वर्ष में उन्होंने 17 करोड़ रुपये का आयकर जमा कराया था और हमें उम्मीद है कि इस बार वह इसे पार कर लेंगे.’