scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कपः प्रैक्टिस सेशन में धोनी ने अमित मिश्रा की 10 गेंदों पर बनाए 52 रन

टी-20 वर्ल्ड कप की विरोधी टीमें अब हो जाएं सावधान! क्योंकि टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी हो चुके हैं फिट और चौके-छक्के की झड़ी लगाने के लिए हैं पूरी तरह से तैयार.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

टी-20 वर्ल्ड कप की विरोधी टीमें अब हो जाएं सावधान! क्योंकि टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी हो चुके हैं फिट और चौके-छक्के की झड़ी लगाने के लिए हैं पूरी तरह से तैयार. प्रैक्टिस सेशन में धोनी ने अमित मिश्रा की 10 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 52 रन ठोक डाले.

Advertisement

जिस तरह से धोनी मिश्रा की गेंदों को खेल रहे थे उससे लग रहा था कि जैसे वो ये मेसेज चयनकर्ताओं को देना चाह रहे हों कि आखिर वो हरियाणा के इस लेग स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं रखना चाहते हैं. धोनी ने जो अमित मिश्रा के साथ किया वैसा ही कुछ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मुरली कार्तिक के साथ कर चुके हैं.

कई लोगों का मानना है कि कार्तिक का टेस्ट करियर केवल आठ मैचों तक ही सीमित इसलिए रहा क्योंकि गांगुली को नेट्स पर उन्हें खेलने में कभी परेशानी नहीं हुई. गांगुली ने घरेलू मैचों में कई बार कार्तिक की गेंदों की धुनाई की. इसके अलावा अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के टीम में होने पर गांगुली को घरेलू या विदेशी परिस्थितियों में कभी कार्तिक अच्छा विकल्प नहीं लगे.

Advertisement

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच से पहले बुधवार को जब अभ्यास के लिए आई तो धोनी का मिश्रा के प्रति रवैया कुछ इसी तरह का लगा. कुछ छक्के काउ कॉर्नर (मिड विकेट एरिया) पर गए तो कुछ सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से निकले. कुछ शॉट डीप एक्सट्रा कवर और लॉन्ग ऑफ पर गए.

मिश्रा किसी भी समय धोनी को परेशानी में नहीं डाल पाए. धोनी पिछले प्रैक्टिस सेशन और पहले प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे इसलिए भारतीय कप्तान ने आज तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों का सामना किया. दोपहर की तपती गर्मी में अधिकतर खिलाड़ी थके हुए से दिख रहे थे. एक सीनियर बल्लेबाज ने पवेलियन लौटते समय कहा कि क्रीज पर समय बिताना बहुत मुश्किल है.

Advertisement
Advertisement