टीम इंडिया जब शनिवार को कैप्टन कूल के गृहनगर में मैच खेलने उतरेगी तो उसकी नजर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी. दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
एचईसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कॉम्पलेक्स में होने वाले इस मैच को जीतकर भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर सकती है और सालों से इस अहम क्षण का इंतजार कर रहे रांचीवासियों को शानदार तोहफा दे सकती है.
झारखंड में इससे पहले जमशेदपुर में अंतर्राष्ट्रीय मैच हुए हैं, लेकिन राजधानी रांची को पहली बार इस तरह की मेजबानी का मौका मिला है. कोच्चि में सराहनीय प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें कुछ कम होती दिख रही हैं.
कप्तान धोनी के नेतृत्व में बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, वह काबिले तारीफ है लेकिन शीर्ष क्रम की नाकामी अब भी टीम को साल रही है. यही एक पक्ष है, जिसे लेकर भारत बीते एक साल से चिंतित रहा है.
मौसम में नमी को देखते हुए रांची में भी स्विंग और सीम गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. ऐसे में कोच्चि में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को धराशायी करने वाले भुवनेश्वर कुमार से फिर एक बार चमकदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
रांची में पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है, लिहाजा पिच को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा और लिखा गया है. ऐसे में कप्तान को टीम संयोजन को लेकर सचेत रहना होगा.
वैसे कोच्चि में जीत हासिल करने वाली टीम में परिवर्तन के आसार कम दिखाई दे रहे हैं. कोच्चि में रवींद्र जडेजा का हरफनमौला प्रदर्शन भारत के लिए खुशी की खबर लेकर आयी है. सालों से अदद हरफनमौला खिलाड़ी की कमी से जूझ रही भारतीय टीम को जडेजा के आत्मविश्वास से नया आत्मविश्वास मिला है.
उम्मीद है कि जडेजा अपना यह प्रदर्शन रांची और आने वाले मैचों में भी जारी रखेंगे. इंग्लिश टीम ने राजकोट में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी, लेकिन कोच्चि वनडे में उसके बल्लेबाज स्तरीय प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
इंग्लैंड की स्थिति भारत के उलट है. उसकी सलामी जोड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है, लेकिन कोच्चि में उसके नाकाम होने के बाद टीम लय से भटक गई.
अब रांची में कप्तान एलिस्टर कुक और इयान बेल एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत देने का प्रयास करेंगे. जहां तक गेंदबाजी का सवाल है, तो कोच्चि में पारी के मध्यांतर तक अच्छी लय में दिख रहे इंग्लिश गेंदबाज अंतिम समय में लय से भटकते दिखे, जिसका फायदा धोनी और जडेजा ने उठाया तथा भारत को अच्छा स्कोर दिया.
इंग्लिश गेंदबाजों का प्रदर्शन स्तरीय रहा है और इस कारण उनके लय में लौटने की उम्मीद है. कप्तान कुक को यह ध्यान में रखना होगा कि भारत में उनके गेंदबाजों की सफलता की गारंटी बहुत कम रहती है, क्योंकि यहां की पिचें सपाट और बल्लेबाजों को मदद पहुंचाने वाली होती हैं, लिहाजा वह अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर अधिक से अधिक आश्रित रहें तो ज्यादा बेहतर होगा.