scorecardresearch
 

अपने दूसरे प्यार का प्रचार करेंगे महेंद्र सिंह धोनी, बने फुटबॉल लीग के ब्रैंड एंबेसडर

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत में अब अपने दूसरे प्यार फुटबॉल का प्रचार करेंगे. उन्हें आगामी बार्कलेज इंग्लिश प्रीमियर लीग का भारत में ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. वह स्टार स्पोर्ट्स पर फुटबाल का प्रचार करते दिखाई देंगे.

Advertisement
X
एमएस धोनी
एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत में अब अपने दूसरे प्यार फुटबॉल का प्रचार करेंगे. उन्हें आगामी बार्कलेज इंग्लिश प्रीमियर लीग का भारत में ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. वह स्टार स्पोर्ट्स पर फुटबाल का प्रचार करते दिखाई देंगे.

Advertisement

चैनल ने बताया कि फुटबाल के शौकीन और मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसक धोनी सब खेलप्रेमियों को अगले हफ्ते शुरू हो रहे मार्केटिंग अभियान ‘जॉइन द गेम‘ में हिस्सा लेने का न्यौता देंगे.' विज्ञापन में दिखाया गया है कि कैसे धोनी हर वीकेंड पर टीवी सेट के आगे नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं, जबकि उनके दोस्त और परिवार उन्हें तलाशता रहते हैं.

धोनी ने कहा, 'मैं ब्रिटिश प्रीमियर लीग का जबर्दस्त प्रशंसक हूं. अगर मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता हूं तो हमेशा हफ्ते के आखिर में बीपीएल देखता हूं. फुटबॉल बहुत रोमांचक खेल है और मेरे दिल के करीब है. मैं अपने स्कूली दिनों में गोलकीपर था और आज भी अहम क्रिकेट मैचों से अभ्यास के तौर पर फुटबॉल खेलता हूं.'

धोनी ने कहा, 'मेरा मानना है कि भारतीय खेलप्रेमियों को हर खेल देखना चाहिए. क्रिकेट के प्रति अपना जुनून बरकरार रखते हुए दूसरे खेलों का भी सम्मान करें.' इससे पहले चैनल ने पहली बार बीपीएल की कमेंट्री हिंदी में करवाने का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement